रविवार को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी व पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई मुकाम पहुंचे: बिश्नोई समाज ने केंद्रीय मंत्री से खेजड़ियों की तत्काल कटाई बंद करने की रखी मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। रविवार को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी मुकाम पहुंचे हुए बैठक ली। इस अवसर पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई भी साथ रहे। हरियाणा के पूर्व मंत्री चौ. भजनलाल की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। सभी ने मुकाम में गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर पहुंचकर दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रदेश देश की खुशहाली की कामना की।
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर केंद्रीय मंत्री का साफा पहनाकर पट्टू ओढ़ाकर स्वागत महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने स्वागत किया। इस मौके पर सोहनलाल, जयसुखराम बिश्नोई, रामलाल मुकाम, जगदीश गोदारा, रामनिवास माडिया, रामूराम सरपंच प्रतिनिधि मुकाम, मंगू सिंह, मनोहरलाल कड़वासरा, श्रीभगवान सरपंच काकड़ा आदि ने मोमेंटो देकर के स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से वन्य जीव अधिनियम टेनेसी एक्ट अधिनियम को कठोर एवं सशक्त बनाने सहित अन्य मांगों का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने कहा कि मुकाम गुरु जंभेश्वर भगवान की पवित्र धरा पर पॉलिटेक्निकल कॉलेज खोलने की मांग की। वहीं नोखा में केंद्रिय विद्यालय व मुकाम में नवोदय विद्यालय खोलने की मांग भी रखी।