नोखा से रामदेवरा तक दौड़ते पहुंचे 200 श्रद्धालुः श्याम प्रेमी ग्रुप ने निकाली डाक ध्वजा यात्रा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। धार्मिक नगरी रामदेवरा में सोमवार को नोखा से 200 श्रद्धालुओं का संघ डाक ध्वजा पैदल यात्रा कर रामदेवरा पहुंचा। नोखा से श्याम प्रेमी ग्रुप के तहत 200 श्रद्धालु इस पैदल यात्रा में मौजूद रहे। इस यात्रा को 10 घंटे में पूरा कर लिया गया।
श्याम प्रेमी ग्रुप के कार्यकर्ता मुकेश सारण ने बताया की सोमवार को सुबह 5 बजे डाक ध्वजा पैदल यात्रा की शुरुआत नोखा से हुई और सोमवार शाम को 4 बजे यह यात्रा रामदेवरा पहुंची। नोखा से हम दौ सौ श्रद्धालु दौड़ते हुए रामदेवरा पहुंचे।
रिले दौड़ की तरह होती है डाक ध्वजा यात्रा
बाबा की ध्वजा को एक पैदल यात्री दौड़ते हुए दूसरे पैदल यात्री को पकड़ा देते है। इसी तरह श्याम प्रेमी ग्रुप के सदस्य रोशन सेठिया, दिनेश समदड़िया, धुड़चंद मूंदड़ा, मुरली महाराज, राजाराम सारण, मुकेश सारण, राधेश्याम साध, रिकू भाई, नथू भाई ने बताया कि दौड़ते हुए आज डाक ध्वजा के यात्री दस घंटे में दौ सौ किलोमीटर की यात्रा कर रामदेवरा पहुँचे और बाबा की समाधी के दर्शन कर अमन चैन की दुआ माँगी।