नोखा में आज कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का शुभारंभ हुआ:-सप्त दिवस तक चलेगी कार्यशाला
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद नोखा द्वारा सप्त दिवसीय सीपीएस कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला का शुभारंभ शासन गौरव साध्वी राजीमती द्वारा मंगल पाठ से हुआ। यह आयाम अभातेयुप द्वारा देश एवं विदेश में चलाया जा रहा है।
अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा ने बताया कि इसके अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद नोखा द्वारा 14 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक सप्त दिवसीय कार्यशाला चलेगी जिसमें विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन-तीन घंटे के दो सत्र चलाए जा रहे हैं। प्रत्येक सत्र में 30 – 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
मंत्री सुरेश बोथरा ने कहा कि सभी लोग मंच पर बोलना चाहते हैं, वक्तव्य देना चाहते हैं पर डर लगता है। उसी डर को भगाने एवं वक्तव्य शैली को प्रभावी कैसे बनाया जाए इस हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी बड़े उत्साह से भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक भूरा, संपत लाल चोरड़िया, अरिहंत सुखलेचा, अरुण भूरा, निखिल रांका, प्रेम चोरडिया, राज सेठिया, श्याम लोढ़ा, रजत भूरा आदि कार्यकर्ता व्यवस्था में जुटे रहे।