निजी स्कूल सेवा समिति की बैठकः स्कूल बस, बाल वाहिनी और यातायात के नए नियमों की दी जानकारी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। निजी स्कूल सेवा समिति के तत्वाधान में आज गुरुकुल सेकेंडरी स्कूल पांचू में एक बैठक हुई। जिसमें पांचू ब्लॉक के सभी निजी स्कूल संचालकों ने भाग लिया। जिसमें अतिथि के रूप में परिवहन विभाग नोखा से इंस्पेक्टर सुरेश पूनिया ने स्कूल बस, बाल वाहिनी एवं यातायात के नए नियमों के बारे में विस्तार से बताया।
सीबीईओ ऑफिस पांचू के ओमजी ने यू डाइस की बारीकियो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष गंगाबिशन करीर ने की। जिसमें भाग लेने वाले विधालय संचालक मनीष व्यास, नरसीराम जाट, महेंद्र सिंह शेखावत, लक्ष्मण कुमावत, रामलाल कुमावत, धनराज भाटी, मनोज, अर्जुन नाथ, सुरजाराम जाट, राकेश बिश्नोई, भगवानराम जाट, रुपाराम, सुनील जाट, हेतराम बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई, रेखा राम गवाला, मनीराम राड, बाबूलाल साऊ, शैतान सिंह, गोपाल बिश्नोई, लिखमाराम गोदारा, रामरख, भूराराम फौजी, मांगीलाल बिश्नोई आदि मौजूद रहे।