नोखा में वाहनों के डीलर्स की भौतिक जांच की: 3 फॉर व्हीलर, दो ट्रैक्टर, 3 बाइक सीज किए, जिला परिवहन कार्यालय की कार्रवाई
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में जिला परिवहन विभाग ने जिले में संचालित वाहनों के अधिकृत डीलर्स, सब डीलर्स, अनाधिकृत डीलर्स की मौके पर भौतिक जांच करने की कार्रवाई की। इसके तहत चार अधिकृत डीलर और चार अनाधिकृत डीलर का निरीक्षण किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान रिद्धि हुंडई के 3 चौपहिया वाहन, श्री बालाजी ऑटोमोबाईल के दो ट्रैक्टर, बीकानेर बाइक्स के तीन मोटर साइकल, श्री बीकानेर मोटर्स के तीन वाहन को मौके पर सीज किया गया। इस कार्रवाई में जिला परिवहन अधिकारी घनश्याम मीणा, परिवहन निरीक्षक सुरेश कुमार विश्नोई, बलराज, कुंज बिहारी शर्मा आदि कर्मचारी शामिल थे। जिला परिवहन अधिकारी के अनुसार अनाधिकृत डीलर कार बाजार में सीज वाहनों के कर वसूली के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ये अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
कार्यवाहक डीटीओ मीणा ने बताया कि कंपनी के डीलर भी इस मामले में दोषी हैं। बिना ट्रेड लाइसेंस के दुकानदार को डीलर वाहन नहीं दे सकते हैं। ऐसे में वाहनों की बिक्री अवैध मानी जाती है। कुछ डीलर कमीशन की आड़ में संचालकों को गाडी देते हैं।