ASI स्व.सुरजाराम जांदू की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर: 133 यूनिट रक्त एकत्रित, युवाओं ने दिखाया उत्साह
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के पास उप स्वास्थ्य केन्द्र अणखीसर में गुरुवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन गांव अणखीसर निवासी स्वर्गीय असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सुरजाराम जांदू (ASI) की प्रथम पुण्य तिथि पर किया गया। रक्तदान शिविर में बीकानेर पीबीएम ब्लड बैंक द्वारा ब्लड संग्रहण किया गया। इस रक्तदान शिविर में 141 पंजीयन हुए जिसमें कुल 133 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।
लिखमाराम ने बताया-लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। समस्त युवाओं ने बताया कि अणखीसर का पहला ऐतिहासिक रक्तदान शिविर रहा।