नोखा में दीपावली स्पेशल मारवाड़ मेगा ट्रेड फेयर मेले का आयोजन: परिवार के साथ उठा सकते हैं लजीज व्यंजनों व आकर्षक झूलों का लुत्फ़
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा ।। नोखा के राठी स्कूल खेल मैदान में मारवाड़ मेगा ट्रेड फेयर मेले का आयोजन किया गया है। मेले में ट्रेन व डॉलर झुला आकर्षण का केंद्र बने हुए है। मेले में सामान को लोग पसंद कर रहे हैं। चूर्ण सुपारी, नमकीन, आइसक्रीम मेलार्थियों को खूब भा रही है। खादी के कपड़े, बच्चों के खिलौने की सभी प्रकार की रेंज मेलार्थियों को लुभा रही है। युवतियों को फूड्स प्लाजा में विभिन्न वैराइटियों के स्वाद का मजा लेने के लिए विभिन्न प्रकार की दुकाने लगी है। शहरवासियों को एक छत के नीचे काफी वैराइयटी मिल रही है। मेले में लोग खरीदारी के अलावा विभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजनों का भी आनंद ले रहे है। मेलार्थी चाउमीन, पावभाजी, पिज्जा, दाबेली व पानी-पुड़ी सहित विभिन्न व्यंजनों को स्वाद चख सकते है।
मेले में खरीदारी के साथ हर वर्ग के लोग झूलों का आनंद ले सकते हैं। जहां बच्चों ने छोटे झूले तो युवक- युवतियां बड़े झूलों में बैठने कर आनंद ले सकती है। वहीं बच्चों के साथ बड़ों के मेले में सेल्फी लेने के लिए सेल्फ़ी पॉइंट बनाए गए है। मेला प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि मेगा ट्रेड फेयर में एक ही छत के नीचे खरीदारी एवं मनोरंजन के रोमांच का लोग लुत्फ उठा सकते हैं।