मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप लगा: हमेशा स्वच्छ रखने का संकल्प लिया


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय, नोखा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई प्रथम एवं द्वितीय का इस सत्र का एक दिवसीय शिविर आज महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. रणवीर सिंह और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के कार्यक्रम अधिकारी विशाल कुमार सगतानी ने किया। उन्होंने नवागन्तुक स्वयंसेवकों को NSS के उद्देश्यों और महत्व से अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र बैरवा ने स्वयंसेवकों को श्रमदान के लिए प्रेरित किया।
स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के खेल मैदान में श्रमदान कर खरपतवार हटाई और खेल परिसर को हमेशा स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस सफाई अभियान के दौरान वरिष्ठ सहायक राजनारायण माहेश्वरी और कनिष्ठ सहायक संतोष दैया भी उपस्थित रहे।



