68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का पीएम श्री बाबा छोटूनाथ जी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आज समापन हुआ:विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर किया सम्मानित, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। पीएम श्री बाबा छोटूनाथ जी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित हो रही 68वीं एथलेटिक्स 17 व 19 वर्षीय छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह मंगलवार को आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में बीकानेर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने बताया कि खेलकूद में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व होता है, प्रति वर्ष प्रत्येक ब्लॉक में 3-ट्रैक व 3-लाइब्रेरी देने का प्रयास जिला परिषद द्वारा किया जाएगा। संयुक्त निदेशक गोविंद नारायण माली ने बताया कि खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब, लिखोगे पढ़ोगे तो बनोगे साहब। इस प्रकार प्रतियोगिता हमेशा जीवन में प्रेरणा देनी वाली होती है।
उप निदेशक कैलाश शर्मा व नोखा सीबीईओ माया बजाड़ ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। प्रतियोगिता संयोजक व प्रधानाचार्य नारायण दत्त सारस्वत ने प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए एथलेटिक्स के खिलाड़ियों, निर्णायकों, कोच, दलपति, टीम प्रभारी, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एवं व्यवस्था में सहयोग करने वाले कार्मिकों व निःशुल्क भोजन व्यवस्था के लिए स्थानीय भामाशाहों एवं निःशुल्क आवास उपलब्ध करवाने के लिए गुर्जर गौड़ विकास समिति एवं बिश्नोई धर्मशाला सेवा संस्थान का धन्यवाद व आभार जताया।
उप प्रधानाचार्य गजानन्द सारस्वत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भगवानाराम डेलू, नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पूर्व अध्यक्ष सीताराम पंचारिया, सुनील भांभू, जगदीश मांझू, नारायण जोशी, श्रवणराम भांभू, सीताराम देहडू, सहायक विकास अधिकारी राजेश व्यास, मोहनलाल लीलङ, अशोक लुणावत, मुकाम सरपंच रामूराम, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष श्याम भादू, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाबा छोटूनाथ व हीराबाई गट्टाणी स्कूल की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गीतों के नृत्य कर कार्यक्रम की रोचकता बढाई।
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिका खिलाड़ियों को क्रमशः स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। छात्रा 19 वर्ष वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेगला व छात्रा 17 वर्ष वर्ग में आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर गुसाईसर बड़ा की टीम चैंपियन रही। व्याख्याता शारीरिक शिक्षा उसिला विश्नोई ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन राजेन्द्र सिंह राठौड़ व राकेश लीलड़ ने संयुक्त रूप से किया।