मुकाम में कल होगा बीकानेर जिले की धर्मशाला का उद्घाटन: 5 करोड़ की लागत से हुआ भवन का निर्माण, आज रात्रि जागरण का होगा आयोजन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। बिश्नोई धर्म स्थापना के 540वें दिवस के अवसर पर गुरु जंभेश्वर भगवान की तपोस्थली मुकाम में बीकानेर जिला धर्मशाला एवं गुरु जंभेश्वर सेवा दल संस्थान मुक्ति धाम मुकाम का भव्य उद्घाटन 24 अक्टूबर 2024 को होगा। उद्घाटन संत शिरोमणि रामानंद आचार्य पीठाधीश्वर मुकाम, भगवान दास महंत जांबा, भागीरथ शास्त्री एवं आचार्य रामाचार्य व संत समाज का सानिध्य रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम के सरंक्षक कुलदीप बिश्नोई, अध्यक्षता अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, पूर्व विधायक दुडा राम बिश्नोई, पूर्व महासभा अध्यक्ष हीरालाल भवाल, हुकमाराम बिश्नोई, जम्भेश्वर सेवक दल अध्यक्ष विनोद धारणिया, राजाराम धारणिया, महासभा कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, ओमप्रकाश सरपंच मोड़ायत अध्यक्ष धर्मशाला निर्माण कमेटी, रामजस भादू पूर्व सरपंच मानकासर द्वारा किया जाएगा।
सेवक दल जिला शाखा बीकानेर के प्रधान महीराम बेनीवाल ने बताया कि 23 अक्टूबर को रात्रि जागरण व 24 अक्टूबर को प्रातःकाल में हवन, प्रसादी व धर्मशाला का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में समाज के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, धर्म प्रेमी, जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाली समाज की समस्त संस्थाओं के पदाधिकारी, अखिल भारतीय श्री गुरु जंभेश्वर सेवक दल के पदाधिकारी, प्रबुद्ध जन और सेवक दल जिला शाखा की तीनों तहसीलों बज्जू, खाजूवाला व लुणकनसर के पदाधिकारी एवं सेवक भाग लेंगे।
पिछले दो सालों के अथक प्रयासों व समाज के धर्म प्रेमी सज्जनों के द्वारा 5 करोड़ के लगभग के आर्थिक सहयोग के बदौलत इस भव्य धर्मशाला का निर्माण किया गया। इस धर्मशाला के निर्माण से गुरु जंभेश्वर भगवान के लगने वाले दो वार्षिक मेलों में बीकानेर जिले के श्रद्धालुओं को रहने की अच्छी व्यवस्था हो पाएगी।