नोखा पुलिस ने बाजार में देखी व्यवस्थाएं: दीपावली त्योहार पर अतिक्रमण करने वालों को दी चेतावनी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के कार्यवाहक थानाधिकारी बुधराम बिश्नोई व एएसआई राजूराम के नेतृत्व में शुक्रवार रात को पुलिस के हथियारबंद जवानों के साथ दीपावली के त्योहार के मध्य नजर कानून और व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बाजारों में गश्त पर निकले।
थाना अधिकारी बुधराम बिश्नोई ने आमजन ओर व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि बाजार में किसी प्रकार का अतिक्रमण नही करे। आवागमन किसी प्रकार से बाधित न हो। पुलिस ने बाजारों में त्योहार की आड़ में अस्थाई अतिक्रमण करके लकड़ी टेबलों को हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी ने बीच रास्ता जाम करने की कोशिश की तो उनके सामान को जब्त करके पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
थानाधिकारी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा की दीपावली का त्योहार हम सब का त्योहार है इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हम सब की जिम्मेदारी है।
थानाधिकारी ने सार्वजनिक स्थानों पर बिना कारण वहां बैठे लोगों को चेतावनी देकर रवाना किया। इस दौरान में रात्रि कालीन भ्रमण पर निकले लोगों ने से पुलिस के अधिकारियों ने चर्चा करके जानकारी ली। जलदाय विभाग के पास सड़क किनारे ठेले लगाने वालों को भी सड़क जाम करने पर कारवाई की चेतावनी दी। पुलिस के हथियार बंद, टार्च लिए, सादा वर्दी, और वर्दी पहने जवानों ने कस्बे के सदर बाजार, घंटाघर, हनुमान जी गणेश जी मंदिर, जैन चौक, कटला चौक, लखारा चौक का पैदल निरीक्षण किया।