नोखा आईटीआई संस्थान में मनाया गया ‘कौशल दीक्षांत समारोह’: पास आउट विधार्थियों को सर्टिफिकेट व ट्रोफ़ियां देकर किया समानित
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नोखा में ‘कौशल दीक्षांत समारोह’ धूमधाम मनाया गया। संस्थान के कार्यवाहक सहायक निदेशक कैलाश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री की स्किल इंडिया योजना के तहत 26 अक्टूबर को देश के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कौशल दीक्षांत समारोह मनाया गया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नोखा में आईएमसी के चेयरमैन आसकरण भट्टड़ की अध्यक्षता में तीसरे कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ और हंसराज गोदारा, विशेष अतिथि सोमलसर सरपंच प्रतिनिधि रुपाराम सारण तथा सदस्य सुनील पुनिया ने सभी पास आउट विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और ट्रॉफियां प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अनुदेशक मीना कुमारी, कनिष्ठ अनुदेशक मनफूल बिश्नोई, संदीप मीणा, और अतिथि अनुदेशक रमेश नाथ, सुखविंद्र, हेमताज, गायत्री, हिमांशु काशनिया, राजूसिंह, इब्राहिम, पुरुषोत्तम हटीला, सहायक कर्मचारी अलीशेर, बिरमाराम और श्यामलाल सुथार ने आए हुए मेहमानों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।
कनिष्ठ अनुदेशक मनफूल बिश्नोई ने छात्रों को तकनीकी कौशल के महत्व पर जानकारी दी, जबकि रमेश नाथ ने मंच संचालन करते हुए कौशल दीक्षांत समारोह पर