राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोखा की और से रोड़ा गांव में निकला पथ संचलन: आदर्श शिक्षण संस्थान से हुआ शुरू; लोगों ने की पुष्प वर्षा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नोखा की ओर से रोड़ा गांव की 3 नंबर बस्ती में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए आदर्श शिक्षण संस्थान रोड़ा से रवाना होकर रोड़ा चौराया, बागड़ी भवन, खेतेश्वर चौक, श्री रघुनाथ मन्दिर से बालिका विद्यालय, नागणेची देवी मंदिर, एसबीआई बैंक से होते हुए वापस आदर्श शिक्षण संस्थान पहुंचे।
रोड़ा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पहली बार हुए पथ संचलन को देखकर गांव के लोगों ने जगह-जगह पर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की और भारत माता की जय, वंदे मातरम के जय घोष से पथ संचलन का स्वागत किया। आदर्श शिक्षण संस्थान परिसर में विजयादशमी उत्सव में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीकानेर विभाग प्रचारक विनायक ने बताया कि शस्त्र पूजा करना हमारी भारतीय संस्कृति में आदि अनादि काल से चली आ रही परंपरा है। शस्त्रों से ही शास्त्रों की रक्षा संभव है। शस्त्र पूजन के दिन को विजयादशमी के रूप में मनाते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 99 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। इस बार शताब्दी वर्ष के निमित्त पथ संचलन कार्यक्रम में रोड़ा के 100 से अधिक से सेवकों ने गणवेश के साथ भाग लिया। शाखा का संचालन सुरेन्द्र सिंह, प्रकाश भट्टड़ द्वारा किया गया। आए हुए महमानों का परिचय ओमप्रकाश बिशनोई द्वारा दिया गया। प्रेमसुख कठातला द्वारा अवतरण एवं राज कुमार कठातला द्वारा एकल गीत के साथ, आनंद मल द्वारा ध्वज पताक के साथ पथ संचलन के इस कार्यक्रम को पूर्ण किया गया।