नोखा में कल होगा आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन: शिविर में आने वाले रोगियों को निशुल्क आयुर्वेदिक औषधीयां वितरित की जाएगी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। सोमवार को धन्वन्तरि जयंती के अवसर पर स्व.खूमचन्द गट्टाणी राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय, के.सी.नगर नागौर रोड़ नोखा में एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.रीतू राठी (महिला रोग), डॉ.राजेन्द्र कुमार सोनी (उदर एक श्वास रोग), डॉ.मनोज जाखड़ (पंचकर्म एव वात रोग), डॉ.हुकम चन्द मारू (क्षार सूत्र एवं अर्श भगन्दा रोग) तथा डॉ.मीनाक्षी (नेत्र एवं शालाक्य इएनटी) अपनी सेवाएं देंगे। डॉ.राजेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। शिविर में आने वाले रोगियों को निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियां वितरीत की जाएगी, शिविर में बीपी एवं ब्लड शुगर की जाँच की जाएगी तथा मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढा पिलाया जाएगा तथा शुष्क क्वाथ का वितरण किया जाएगा।