नोखा में विद्यार्थी जागरूकता शिविर का आयोजनः स्टूडेंट्स को स्वास्थ्य, स्वच्छता के लिए किया जागरुक


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा की पेयजल और सीवरेज परियोजना की जागरूकता लिए सामुदायिक जागरुकता और जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आज गुरुवार को राजकीय गोपी देवी बाहेती उच्च प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक धर्मसिंह मीणा के नेतृत्व में विद्यार्थी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में सामुदायिक विकास सलाहकार अशोक कुमार देवड़ा ने बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही वर्तमान में चल रही मौसमी बीमारियों और बदलते मौसम से बचाव के लिए सजग रहने, आसपास क्षेत्र में फैल रही गंदगी के रोकथाम के प्रयास करने और अपने और अपनों को भी प्रोत्साहित करने का संदेश दिया।
जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के गौरीशंकर दावा, श्रीराम बिश्नोई, श्रीकृष्ण बिश्नोई, सत्यनारायण यादव, सुमन कंवर के साथ संवेदक फर्म एमसीपीएल पीआरजीएल जेवी के एसओटी हिमांशु मांडन, नंदकिशोर छींपा मौजूद रहे।



