रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत: घटना से आक्रोशित लोगों ने हाइवे को किया जाम,पुलिस ने समझाइश कर जाम को खुलवाया
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। रोडवेज बस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर यातायात को सुचारू करवाया। हादसा बीकानेर के नोखा गांव में गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार घट्टू गांव के निवासी राधेश्याम बिश्नोई और श्रवण बिश्नोई बुधरो की ढाणी से नोखा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान नोखा गांव के पास हाईवे पर सामने से आ रही एक रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से उछलकर सड़क पर गिरे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों समेत आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई।
आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने विरोध में हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि हाईवे पर यातायात व्यवस्था ठीक नहीं है। सूचना मिलने पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया।
पुलिस ने मॉर्च्यूरी में रखवाया शव
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को नोखा के जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों के हवाले किया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रोडवेज बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कार्यवाहक थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई। जो किसी काम से बुधरो की ढाणी गए हुए थे। जहां से वापस नोखा लौटते समय हादसा हो गया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश की और जाम को खुलवाया। साथ ही, परिजनों को घटना की जानकारी दी गई और दोनों शवों को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।