स्व.सेठ खुमचंद गट्टाणी राजकीय ब्लॉक आयुष अस्पताल में भामाशाह के पूर्वजों की मूर्तियों का आज हुआ अनावरण: भामाशाह ने अस्पताल बनाकर सौंपा था आयुर्वेद विभाग को
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा नोखा के.सी. नगर कॉलोनी में स्थित स्व. सेठ खूमचंद गट्टाणी राजकीय ब्लॉक आयुष अस्पताल में भामाशाह गट्टाणी परिवार के पूर्वजों की नवस्थापित मूर्तियों का अनावरण समारोह हुआ। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि नोखा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुंदरलाल सुराणा ने हीरादेवी गट्टाणी, खूमचंद गट्टाणी एवं जोरादेवी गट्टाणी की मूर्तियों का अनावरण किया।
इस मौके पर आयुर्वेद विभाग, संभाग-बीकानेर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। खूमचंद गट्टाणी चेरिटेबल ट्रस्ट ने सेठ खूमचंद गट्टाणी राजकीय ब्लॉक आयुष अस्पताल के लिए सुविधा युक्त भवन करोड़ों रुपए की लागत से 11 हजार फीट भूमि सहित बनाकर राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग को सुपुर्द किया है।
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद खूमचंद गट्टाणी चेरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. ओमप्रकाश गट्टाणी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकल्प का विचार और इसके बारे में पूरी जानकारी और सरकारी स्तर पर अनुमोदन प्राप्त करने में श्रीडूंगरगढ़ के ओमप्रकाश राठी व धर्मेन्द्र फोगाट की अहम भूमिका रही। गट्टाणी ने बताया कि नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्रोई ने राजस्थान विधान सभा में आवाज उठा कर इस अस्पताल को ब्लॉक स्तरीय बनाने में सहयोग दिया व बाद में विधायक कोटे से चिकित्सालय के लिए जरूरी सामान के लिए 10 लाख रुपए का सहयोग किया। साथ ही इस अस्पताल के भवन निर्माण कार्य में महेन्द्र भूरा, ओमजी भाई जवेरी और डॉ. राजेन्द्र सोनी का सहयोग प्राप्त हुआ।
पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर ने 15 जुलाई 2008 को प्रकल्प का शिलान्यास किया। गट्टाणी ने इन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज सोनी ने किया। आज के समारोह में ओमप्रकाश राठी, भंवरलाल गट्टाणी, पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, डॉ. सीताराम पंचारिया, हरिनारायण गट्टाणी, डॉ. एमपी तिवाड़ी, डॉ. अनिल सुराणा, कैलाश झंवर, ओमजी भाई जवेरी, दिलीप संचेती, आसकरण भट्टड़, ललित झंवर, हड़मान झंवर, पुरषोत्तम तापडिया, भंवर लाल बाहेती, महावीर तापडिया, अनवर अली निर्बाण, मेघाराम मूंड सहित भारी तादाद में नोखा के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।