महत्वपूर्ण खबर: सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशनर्स को 31 दिसम्बर तक करवाना होगा भौतिक सत्यापन, मोबाइल ऐप से कर सकते है सत्यापन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में भौतिक सत्यापन से वंचित समस्त पेंशनर्स को 31 दिसम्बर से पूर्व अनिवार्य रूप से सत्यापन करवाना होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अरविंद आचार्य ने बताया कि जिले में कुल 2 लाख 60 हजार 799 पेंशनर्स है, जिनमें से अब तक 57 हजार 218 पात्र पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन करवाया गया है। सुरक्षा पेंशन नियमों के अनुसार समस्त पात्र पेंशनर्स को प्रत्येक वर्ष नवम्बर एवं दिसम्बर मे वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है।
भौतिक सत्यापन के आधार पर ही पात्र पेंशनर्स को पेंशन का लाभ सतत रूप से मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि पेंशनधारक ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर फिंगर प्रिंट इम्प्रेशन के माध्यम से भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। बायोमैट्रिक्स से वंचित रहे पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन आईरिश स्कैन से भी करवाया जा सकता है। एन्ड्राइड मोबाइल एप के माध्यम से भी लाभार्थी के फेस रिकग्निशन के आधार पर भौतिक सत्यापन करवाया जा सकता है। भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में यदि पेंशनर पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सत्यापन करवा सकता है।