नोखा के सदर बाजार में पिछले एक माह से दूषित पानी की आपूर्ति: जलदाय विभाग के अधिकारी बने बेपरवाह, लोगों में रोष
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नोखा के सदर बाजार में पिछले एक माह से दूषित पानी आपूर्ति हो रही है जिसके कारण वह निवास करने वाले लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। घंटाघर के पास निवास करने वाले मनोज कुमार ने बताया कि उनके घर ओर आस पास के अन्य घरों में जलदाय विभाग के कनेक्शनों से पिछले एक महीने से लगातार दूषित पानी आ रहा है जो मैटमेल रंग का और गंदा है। दूषित गंदा पानी घरों में आने के बाद घर की पानी के स्टोरेज के लिए बनाई टंकी में भी दूषित पानी के कारण बदबू फैल गई है। जिसके कारण घर में रहना भी दूभर हो गया है। लगातार दूषित पानी की आपूर्ति होने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों को अनेक बार फोन करके अवगत करवाया लेकिन अधिकारियों द्वारा मात्र आश्वासन देने के सिवाय कुछ नहीं किया गया जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों और स्थानीय कर्मचारियों को भी बार-बार अवगत करवाने के बाद गंदे पानी के लीकेज ढूंढने को कोई कारवाई नही की जा रही विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है उसे ठीक करने का प्रयास नहीं किया गया और मात्र आश्वासन देकर टरका दिया जा रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा 5 दिन में एक बार पानी की सप्लाई खोली जाती है और दूषित पानी की लगातार सप्लाई होने के बाद अब घरों में पीने के पानी के कैंपर डलवाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पर रोष जताया है।