नोखा के चरकड़ा में ग्रामीणों का धरना समाप्तः अंडर ब्रिज बनाने की मांग, नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई की समझाइश के बाद समाप्त हुआ धरना
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के चरकड़ा गांव की रोही में रेलवे फाटक सी 33 पर आरयूबी का निर्माण करने की मांग को लेकर चल रहा धरना तीन दिन बाद समाप्त हो गया। नोखा के पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई के प्रयास से धरना समाप्त हुआ। चरकड़ा गांव रेल फाटक पर तीन दिनों ग्रामीणों से शुरू किया धरना। जिसमे मुख्य मांग ग्रामीण रेल फाटक को बंद नहीं करने ओर वहां अंडर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे।
शनिवार सुबह पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और नोखा एसडीएम गोपाल जांगिड़ मौके पर पहुंचे और रेलवे डीआरएम और अन्य अधिकारियों से बातचीत कर गांव वालों की समस्या का समाधान कराया।
इस मौके पर अधिकारियों ने चरकड़ा के पूर्व सरपंच अनोप सिंह, पूर्व सरपंच सवाई सिंह, गोविंद सिंह, भंवर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने रेलवे द्वारा जारी आदेश LC-33 फाटक बंद नहीं करने का पत्र ग्रामीणों को सौंपा।
गांव वालों ने पूर्व विधायक बिहारी बिश्नोई और अधिकारियों का आभार जताया। साथ ही रेल विभाग अब नजदीक बन रहे अन्य रेल फाटक का निर्माण काम शुरू कर सकेगा।