नोखा के पांचू गाँव में जीएसएस के आगे 5 दिन से धरना जारीः वंचित ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के पांचू कस्बे में 5 दिन से ग्रामीण 33 केवी जीएसएस के आगे वंचित ढाणियों में बिजली कनेक्शन देने को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। शनिवार को भी पांचू जन संघर्ष समिति के बैनर तले धरनार्थियों ने धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया।
संघर्ष समिति संयोजक अशोक सियाग ने बताया कि पिछले 4 दिन से ग्रामीण जीएसएस के आगे शांतिपूर्ण तरीके से विद्युत निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उच्च अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की गई है।
समिति अध्यक्ष सोहनलाल मेघवाल ने बताया कि विद्युत निगम द्वारा हजारों ग्रामीणों को डिमांड जमा करवाने के बाद भी बिजली कनेक्शन से वंचित है। जब तक ग्रामीणों के खेतों में बिजली कनेक्शन नहीं होंगे तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
ये रहे मौजूद
धरने में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, दलित नेता मंगनाराम केडली, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि भंवरलाल गोरछिया, पंस सदस्य राजूराम मेहरड़ा सहित जनप्रतिनिधियों ने धरनार्थियों को किया संबोधित, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौजूद।