नोखा में असम निवासी सेना के जवान का निधन: ऑटो पलटने से हुआ हादसा, 31 दिसंबर को था रिटायरमेंट


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा थाना क्षेत्र के रासीसर गांव में शनिवार सुबह असम निवासी एक सेना के जवान का ऑटो पलटने से निधन हो गया। घटना की सूचना पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देशनोक के अस्पताल में रखवाया।
नोखा थाना के कार्यवाहक थानाधिकारी अमित स्वामी ने बताया-जवान हिमांशु (39) निवासी नलबारी (असम) का निवासी थे। वह 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले थे। पुलिस ने सेना के अधिकारियों को इसकी सूचना दी है। सेना के अधिकारियों ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है।



