नोखा में अमवस्या पर समाजसेवा और गोवंश संरक्षण का संदेशः भामाशाहों ने नन्दीशाला में नन्दियों को लापसी की सवामणी बनाकर खिलाई, 35 सवामणी का मिला सहयोग


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। अमावस्या के मौके पर रायसर रोड स्थित नंदीशाला और श्री कृष्ण वासुदेव गौशाला में विभिन्न भामाशाहों और संगठनों द्वारा निराश्रित गोवंश के लिए विशेष सेवाएं की गईं।
नोखा नगरपालिका द्वारा निर्मित और निराश्रित गोवंश सेवा समिति द्वारा संचालित रायसर रोड स्थित नंदीशाला में 35 सवामणियों का आयोजन किया गया। भामाशाहों ने नंदियों के लिए लापसी, हरी सब्जियां और गुड़ का प्रबंध किया।
नंदीग्रास मासिक योजना के तहत भी कई भामाशाहों ने सहयोग दिया। समिति ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, पार्षद अंकित तोषनीवाल, इंदरसिंह नांदड़ा, ओमप्रकाश पारीक, गेनाराम खाती, नेमाराम खाती, भंवरलाल खाती, मूलचंद तिवाड़ी, सतीश बागड़ी, महेंद्र झंवर, श्रीकिशन महाराज, और मातृ शक्ति के सदस्य उपस्थित रहे।
विप्र सेना नोखा ने अमावस्या के अवसर पर श्री कृष्ण वासुदेव गौशाला रोड़ा में जाकर गायों और सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित गोवंश को हरी सब्जियां और गुड़ खिलाया। इस कार्यक्रम में तहसील उपाध्यक्ष कानाराम शर्मा, पंडित राधेश्याम शर्मा, मालचंद सारस्वत, रणजीत सिंह दावा, आसूसिंह, महेश सिंह भादला, किशन और विकास गोयल सहित कई



