वैश्य सामाजिक सेवा संगठन ने सरकारी स्कूल को साउंड सिस्टम भेंट कियाः प्रार्थना सभा और शैक्षणिक कार्यक्रमों में होगा उपयोगी, विद्यार्थियों को भी वितरण किए स्टेशनरी सामग्री
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। वैश्य सामाजिक सेवा संगठन की प्रेरणा से धनराज देवकिशन चांडक परिवार ने सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय और चाचा नेहरू- नोखा को छात्रों की सुविधा के लिए साउंड सिस्टम और दो माइक भेंट किए। यह साउंड सिस्टम विद्यालय में प्रार्थना और शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए उपयोगी साबित होगा।
संगठन के अध्यक्ष रोहित कोठारी ने बताया कि साउंड सिस्टम के साथ-साथ चांडक परिवार ने विद्यालय के 350 से अधिक छात्रों को कॉपियां और पेन भी वितरित किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज पांडे और समस्त स्टाफ ने चांडक परिवार के योगदान की सराहना की। वैश्य सामाजिक सेवा संगठन के सचिव अभिषेक भूरा ने भामाशाह परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष रोहित कोठारी, सचिव अभिषेक भूरा, दिनेश राठी, जीतू कांकरिया, राधे बाहेती, नीतेश राठी, पंकज संखलेचा, राजेश बागड़ी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।