जसरासर में 50 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण आज से शुरू हुआ: 35 बालिकाएं लेंगी हिस्सा, सिलाई, कटिंग की दी जाएगी ट्रेनिंग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। उरमूल ज्योति संस्थान नोखा द्वारा संचालित आंख जांच और परामर्श केन्द्र जसरासर में 50 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण सोमवार को शुरू हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक कमला गोदारा ने बताया-इस प्रशिक्षण में उड़सर, साधासर, गजसुखदेसर और जसरासर की 35 बालिकाएं भाग लेंगी।
तीन प्रशिक्षिकाओं द्वारा सिलाई मशीन की देखरेख से लेकर कपड़ों की कटिंग, ड्रेस बनाना और स्वयं सिलाई करने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्थान के चेतनराम गोदाराने बताया कि विभिन्न संदर्भों द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जननी सुरक्षा, सुकन्या समृद्धि, उड़ान, लाडो प्रोत्साहन व बालिका से महिला स्वास्थ्य कुपोषण के लक्षण व निवारणतक जानकारी दी जाएगी, जो जीवन भर काम आती है।