नोखा कच्ची आढ़त व्यापार संघ के अध्यक्ष ने नोखा में दलहन को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा नोखा उपखंड अधिकारी को: कृषि मंडी व्यापारी रखेंगे सांकेतिक हड़ताल, बोले-व्यापारियों पर पड़ रहा भार
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। कच्ची आढ़त व्यापार संघ नोखा के अध्यक्ष शिव कुमार डेलू ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दलहन को टैक्स फ्री करने की मांग की है। शिव कुमार डेलू ने बताया-हम राजस्थान राज्य में करीब 466 दलहन इकाइयां कार्यरत हैं। जिसमें हम सालभर में करीब 2 से 3 माह एक राजस्थान में माल उपलब्ध नहीं होने के कारण अन्य राज्य से माल की उपलब्धता करवा कर हमारे यहां पर प्रोसेसिंग इकाइयों को निरंतर चलाते हैं। जिससे यहां के मुनीम, मजदूर और अन्य प्रकार के लोगों को रोजगार मिल सके। साथ ही हमारी इकाइयां भी सुचारू रूप से चल सकें।
व्यापारियों पर लोन और अन्य ईएमआई जैसे भार ना पड़ें, इसके लिए हम सभी व्यापारी राजस्थान के बाहर से माल मंगवाकर आपूर्ति पूर्ण करते हैं।
मगर राजस्थान सरकार की ओर से अभी अधिसूचना जारी कर संशोधन किया गया। जिसमें राज्य के बाहर से दलहन को प्रसंकरण के लि जाने पर 1.6 फीसदी मंडी टैक्स और 50 फीसदी कृषक कल्याण वीस होगी। इस निर्णय के विरोध में 4 दिसंबर को सांकेतिक हड़ताल की जाएगी। यदि मांग पूरी नहीं की गई तो 4 दिसंबर की शाम को मीटिंग बुलाकर कठोर कदम उठाना पड़ेगा।