अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजनः दिव्यांग मनीष कुमार को किया सम्मानित, विभिन्न योजनाओं के बारे में दी जानकारी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर संदर्भ कक्ष भटड़ राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दृष्टिबाधित शिक्षक मनीष कुमार शर्मा राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल बुधरों की ढाणी को सम्मानित किया गया।
मनीष कुमार ने दृष्टि बाधित होते हुए भी प्रारंभिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा एवं उसके बाद डिग्री ब्रेल लिपि के माध्यम से प्राप्त की और आज सारे काम स्वयं करते हैं, मोबाइल में के माध्यम से बैंक एवं शिक्षण संबंधी सारे प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिससे माहौल रोमांचक बन गया।
मुख्य अतिथि यूसीईओ नारायण दत्त ने दिव्यांग की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए हर स्तर पर दिव्यांग के सम्मान का आह्वान किया। आरपी हंसराज गोदारा ने शिक्षा विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त समावेशित शिक्षण की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विभिन्न गांवो से आए हुए 24 दिव्यांग बालक बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इन्होंने चित्रकला, गायन एवं मेरी पसंद कार्यक्रमों में भाग लिया था। इस अवसर पर वरिष्ठ विशेष शिक्षक पीथ दान, संदर्भ व्यक्ति रणवीर सिंह, राकेश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों में गतिविधियों का आयोजन किया। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ हैदर अली ने फिजियो के माध्यम से समावेशित बच्चों का संबलन किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश उपाध्याय ने किया नथमल छीपा एवं रचना रामावत ने आभार व्यक्त किया।