नोखा पुलिस व डीएसटी टीम की कार्रवाई: आरोपी को 26.6 ग्राम एमडी ड्रग्स व 8 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस व डीएसटी ने नोखा शहर में कार्रवाई करते हुए मंगलवार रात को एक आरोपी को 26.6 ग्राम एमडी ड्रग्स व 8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ पकड़ा। आरोपी एमडी ड्रग की सप्लाई करने जा रहे था। आरोपी की बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस अब आरोपी से एमडी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
नोखा थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत डीएसटी व नोखा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी माडिया निवासी श्रवण कुमार (23) पुत्र स्व. मांगीलाल विश्नोई के पास से अवैध मादक पदार्थ 26.6 ग्राम एमडी व अवैध मादक पदार्थ स्मैक 8 ग्राम व बिना नम्बर की बाइक को जब्त किया है। पुलिस की पूछताछ कर रही है। पुलिस इनसे एमडी खरीद फरोख्त की चेन के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है।