नोखा के काकड़ा गाँव में 109 कुंडीय महायज्ञ का आयोजनः सवा करोड़ शिवलिंग की पूजा, आज कलश यात्रा निकाली
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के जसरासर तहसील के गांव काकड़ा में 109 कुंडीय महायज्ञ और शवलिंग पूजन का विशाल कार्यक्रम आयोजन किया गया। ये आयोजन काकड़ा गांव की जसरासर रोड़ पर महंत रामरतनदास महाराज के सानिध्य और ग्रामीणो के सहयोग से शुरू हुआ।
इस दौरान क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। दोपहर बाद काकड़ा गांव के विश्वकर्मा मंदिर से भरतानी बास गुरू जंभेश्वर मंदिर, नीमड़ी चौकी, मां सती दादी, त्रिपोलिया बास, आथूनी बास, हनुमान जी मंदिर, श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर, बस स्टैंड, हरिराम बाबा मंदिर से यज्ञ शाला तक कलश यात्रा निकाली गई।