अवलोन और आरईएस ने किया कमाल, अंडर-16 टी-20 लीग में बने चैंपियन:- नोखा के मयंक जोशी का शानदार प्रदर्शन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। संजय हर्ष फाउंडेशन और डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में धरणीधर मैदान में चल रही अंडर 16 T20 लीग में आज खेले गये मैचों में अवलाोन क्रिकेट एकेडमी ने पुष्करणा एकेडमी को 8 विेकेेट से और आरईएस ने बीडीएसए को 33 रनों से हरा दिया। आयोजक प्रकाश चुरा ने बताया कि आज खेले गये पहले मैच में पुष्करणा एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 43 रन ही बना पाई। अवलोन क्रिकेट एकेडमी की ओर से मंयक जोशी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिये जबकि शॉर्य मेहरा ने 2 विकेट लिये। निर्धारित लक्ष्य को अवलोन क्रिकेट एकेडमी ने 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। अवलोन क्रिकेट एकेडमी की ओर से नभ गुप्ता ने 23 रनाेा का योगदान दिया। अवलोन क्रिकेट एकेडमी के मंयक जोशी को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। आज खेले गये दूसरे मैैच में पहले खेलते हुए आरईएस ने स्वरूप प्रजापत के शानदार 87 रनों की बदौलत 169 रन बनाए। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए बीसीएसए 136 रन ही बना पाई और 33 रनों से मैच हार गई। जिसमें विकास डूडी ने 40 व चिराग ने 38 रन बनाकर संघर्ष किया। आरईएस की और से स्वरूप प्रजापत व रूकमन जाट ने 2-2 विकेट लिये। आरईएस के स्वरूप प्रजापत को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के दोनो मैचो मे मैन ऑफ द मैच समाज सेवी जगू भा व पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी गौरव खत्री ने दिया