नोखा की सड़कों पर अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था बिगड़ी: नोखा सीआई ने पैदल गश्त कर दुकानदारों को हिदायत दी, उल्लंघन पर जब्त होगा सामान
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा थानाधिकारी अमित स्वामी ने बुधवार रात को पुलिस और क्यूआरटी जवानों के साथ कस्बे में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान थानाधिकारी पैदल ही बाजारों में निकले, जहां पुलिस के हथियारबंद जवानों को देख कर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। थानाधिकारी ने घण्टाघर और सदर बाजार के बीच सड़कों पर अतिक्रमण कर सामान बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि यदि आगे से उन्होंने आवागमन में बाधा डाली, तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
इस दौरान पुलिस ने सड़क पर खड़े ठेलों को हटाया और घण्टाघर के पास सड़क के बीच सब्जी बेचने वालों को चेतावनी दी कि वे अपना थैला दूसरी जगह रखें, अन्यथा उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई को देखकर बाजारों में सड़कों पर 20 फुट से ज्यादा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में खलबली मच गई और उन्होंने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया।
थानाधिकारी अमित स्वामी ने कहा कि नोखा का बाजार सभी के लिए है और इसमें यातायात व्यवस्था में रुकावट डालने वालों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों के फोटो भी खींचे हैं, और यदि वे फिर से ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए गए, तो उनके खिलाफ सामान जब्ती सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।