नोखा में विश्व हिंदू परिषद ओर सर्व समाज का प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों का किया विरोध, सरकार से दखल की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों और सर्व हिंदू समाज ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
आंबेडकर सर्किल से निकाली रैली
विहिप पदाधिकारी और सर्व हिंदू समाज के सदस्य आंबेडकर सर्किल, तहसील रोड से रैली के रूप में रवाना हुए और एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि 1971 के युद्ध के समय भारत ने बांग्लादेश को पाकिस्तान के अत्याचारों से मुक्त करवाया था, लेकिन आज वही बांग्लादेश हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का केंद्र बन गया है।
इस दौरान विहिप के जिला मंत्री सतीश झंवर, प्रखंड मंत्री रेवंत छिम्पा, जेठुसिंह, अनिल भार्गव, चंपाराम जाट, सीताराम नायक, सुरेंद्र सिंह, और प्रकाश सहित बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।