रोड़ा गाँव के भामाशाह परिवार ने स्कूली बच्चों को किया स्वेटर वितरणः प्रधानाचार्य बोले- हमें जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोड़ा में भामाशाह परिवार की ओर से सर्दी से बचाव के लिए 150 स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर प्राप्त कर सभी छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य बृजमोहन मारु ने भामाशाह परिवार फूसराज चोरुलाल करनाणी, शिव शंकर राठी, मांगीलाल चांडक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिवार हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहता है।
इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन राम करनाणी, प्रेम प्रकाश करनाणी, गिरिराज राठी, पंकज लाहौटी, अनिल चाण्डक और ख्याति करनाणी के सहयोग से किया गया। भामाशाह परिवार के इस प्रयास ने बच्चों को न केवल ठंड से बचाव के साधन प्रदान किए, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी लाई।