नोखा में दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शिविरः स्वच्छ विद्यालय अभियान और नामांकन जैसे विषयों पर दी जानकारी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर और समग्र शिक्षा अभियान के तहत एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) और एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगसेऊ में आयोजित हुआ।
शिविर का शुभारंभ पीईईओ (प्रधान प्राथमिक शिक्षा अधिकारी) रामेश्वर लाल तर्ड और शिविर प्रभारी व्याख्याता पंकज बिश्नोई ने मां सरस्वती की वंदना के साथ किया। इस अवसर पर पीईईओ रामेश्वर लाल तर्ड ने कहा कि एसएमसी और एसडीएमसी विद्यालय विकास की धुरी हैं।
इनकी सक्रिय भागीदारी विद्यालय के विकास और शिक्षा स्तर को उन्नत बनाने में अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सदस्यों से विद्यालय से संबंधित योजनाओं, गतिविधियों, नियमों और अधिकारों की जानकारी प्राप्त कर विद्यालय विकास में योगदान देने का आह्वान किया।
दक्ष प्रशिक्षकों रामकिशन गोदारा और गणेश प्रसाद रामावत ने एसएमसी और एसडीएमसी की भूमिका, कर्तव्य, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, स्वच्छ विद्यालय अभियान, नामांकन, ठहराव और उपस्थिति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।
शिविर प्रभारी पंकज बिश्नोई ने बताया कि पीईईओ क्षेत्र के सभी विद्यालयों से छह-छह सदस्यों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। वरिष्ठ अध्यापक रामनिवास बिश्नोई और एसएमसी सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्ष, सचिव, जनप्रतिनिधि और अन्य सदस्य उपस्थित थे। शिविर के दौरान विद्यालय विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों में सहयोग की अपील की गई।