स्कूल प्रबंधन से जुड़ी दो समितियों का प्रशिक्षण कैंपः पीईईओ क्षेत्र के हर स्कूल के 6-6 सदस्यों ने लिया हिस्सा, भूमिका और कर्तव्यों के बारे में दी गई जानकारी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) तथा एसडीएमसी (स्कूल विकास प्रबंधन समिति) के सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय सामुदायिक गतिशीलता प्रशिक्षण शुक्रवार को रा.उ.मा. विद्यालय, बिलनियासर, नोखा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीईईओ भंवरलाल मेघवाल ने किया।
प्रशिक्षक रामकिशन गोदारा और मुकेश चौधरी ने एसएमसी और एसडीएमसी सदस्यों को उनकी भूमिका और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सदस्यों को विद्यालय विकास में सक्रिय भागीदारी का महत्व समझाया।
पीईईओ भंवरलाल मेघवाल ने जनप्रतिनिधियों से विद्यालय विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने सदस्यों को विद्यालय के समग्र विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने की प्रेरणा दी।
शिविर प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक रणजीत सिंह ने बताया कि पीईईओ क्षेत्र के सभी विद्यालयों से प्रत्येक विद्यालय के छह-छह सदस्यों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्ष, सचिव, जनप्रतिनिधि, एवं अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।