समराथल धोरा मुकाम ओरण भूमि में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के चुनावों को लेकर लिया निर्णय
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। अखिल भारतीय बिश्नोई महसभा की बैठक में महासचिव रूपाराम बिश्नोई ने गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन कराया और बिश्नोई महासभा के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी महंत स्वामी भगवानदास के निर्देशन में कराया जाएगा। इसके तहत 1 जनवरी से 31 मार्च तक देशभर में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और 15 अक्टूबर तक नए अध्यक्ष का चुनाव संपन्न करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके अलावा, समराथल धोरा मुकाम ओरण भूमि में एक दिन में एक लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए पौधारोपण कमेटी का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष डॉ. आचार्य गोरधनराम और संयोजक राष्ट्रीय प्रधान देवेंद्र बूड़िया होंगे। इस कमेटी में प्रदीप बेनीवाल, सुरजनराम जालोर, बनवारी लाल डेलू, करनाराम गोदारा, नारायणराम गोदारा, भागीरथ कड़वासरा, सोहन लाल बिश्नोई, रामलाल बिश्नोई आदि सदस्य होंगे। बैठक में अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।