नोखा नवली गेट पर एल आकर पुल के निर्माण का विरोधः उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ को बताई समस्या ओर ज्ञापन सौंपा, आमरण अनशन की चेतावनी दी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। रेलवे द्वारा नोखा नवली गेट पर बनाए जा रहे एल आकार पुल के निर्माण का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को कस्बे वासियों ने उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान दलित नेता मंगनाराम ने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में टी आकार पुल की स्वीकृति नहीं मिली, तो नोखा बंद किया जाएगा।
नेता मंगनाराम ने कहा कि सुजानगढ़ रोड पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एल आकार का पुल बनाया जा रहा है, जो कि गलत है। कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने एल आकार पुल के निर्माण पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे यातायात व्यवस्था बिगड़ सकती है। विशेष रूप से तहसील रोड क्षेत्र के दर्जनों व्यापारियों ने इस पुल का विरोध किया है।
ज्ञापन में यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 के तहत नोखा कस्बे में नवलीगेट रेल लाइन के ऊपर ऑवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, इसकी योजना में नोखा कस्बे के लोगों की भावनाओं को नजरअंदाज किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि इस पुल के निर्माण से वाहनों की आवाजाही अनियंत्रित हो सकती है, जिससे कस्बे के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
नोखा वासियों ने यह भी बताया कि यदि रेलवे विभाग और प्रशासन ने जनभावनाओं को अनदेखा किया और एल आकार पुल की स्वीकृति जारी रखी, तो उन्हें नोखा बंद और आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग की होगी।