रोटरी क्लब नोखा द्वारा सरकारी स्कूल में बच्चों को बांटे स्वेटरः स्कूल बैग, पेंसिल-कलर किट, चॉकलेट और बैठने के लिए दरी भी भेंट की
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। रोटरी क्लब नोखा द्वारा सरकारी स्कूल कड़ेलो की ढाणी, कक्कू ब्लॉक, पांचू की प्राथमिक कक्षाओं में अध्ययनरत 24 छात्र-छात्राओं को स्वेटर तथा स्कूल बैग, पेंसिल-कलर किट, चॉकलेट और बैठने के लिए दरी भेंट की गई।
क्लब के सचिव ओमप्रकाश राठी ने बताया कि क्लब सदस्य श्रीनारायण बाहेती ने ठंड के मद्देनजर शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को स्वेटर की आवश्यकता की जानकारी क्लब अध्यक्ष को दी थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए कैलाश चंद्र झंवर के सौजन्य से सभी बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराए गए। इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को जूते और गर्म जुराब रोटरी क्लब के माध्यम से जनसेविका सरोज मरोठी द्वारा उपलब्ध कराई गईं।
इस अवसर पर अध्यक्ष किशोर दमाणी ने कहा कि क्लब का उद्देश्य असहाय लोगों को अधिक से अधिक सहयोग देना है, जिससे कोई भी असहाय व्यक्ति किसी बात के लिए परेशान न हो सके।
इस मौके पर कक्कू सरपंच हेमेंद्र सिंह बीदावत, विद्यालय एसएमसी कमेटी सदस्य देवाराम, गिलाराम, अध्यापिका सुमन डूडी और संस्था प्रधान गौरीशंकर भार्गव के साथ नगरपालिका वाइस चेयरमैन निर्मल कुमार भूरा, ईश्वर चंद दुगड़, अनिल जैन, हरिकिशन चांडक, सुशील भूरा, नारायण जोशी, श्रीनारायण बाहेती सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।