मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन आज राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरासर में हुआ: मधुमेह, उच्च रक्त चाप, आंखों की बीमारी, दांतों की समस्या जैसी बीमारी का किया इलाज
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरासर नोखा में बुधवार को आयोजित किया गया। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्त चाप, आंखों की बीमारी, दांतों की समस्या जैसी बीमारी का इलाज किया गया।
शिविर प्रभारी डॉ. सुंदरलाल सुथार ने बताया की शिविर में डॉ. बीकानेर और नोखा से आए। इसमें आयुष्मान कार्ड के तहत पांच लाख तक मरीज का निशुल्क इलाज होने की भी जानकारी दी गई। शिविर में ग्रामीणों को बीकानेर जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई। सरकार का लक्ष्य है कि मरीज को कई भटकना न पड़े और फिर इलाज हो सके। शिविर में डॉ. कुलदीप ओझा, डॉ. गौरव शर्मा, रामस्वरूप, शरवन, महेंद्र, शरदा, श्याम, किशन, जयपाल ने शिविर में अपना अपना सहयोग किया।