शिक्षा मंत्री आज आएंगे पदम स्मारक: गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया बालिका स्कूल व लाइब्रेरी का करेंगे अवलोकन
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। मरुधरा की उजली रेत में निर्मल हेत के साथ धोरों की धरती पर स्वर्ग के स्वरूप को जीवंत करते हुए सीलवा के पदम पैलेस में स्थित पिता पुत्रों के प्रेम का अनुपम उदाहरण पदम स्मारक के अवलोकन करने राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शनिवार शाम को 4 बजे आऐगें। नोखा के मूलवास-सीलवा गांव में स्थित पदम पैलेस में ब्रह्मलीन गो सेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में उनके बेटों कानाराम-शंकर-धर्म कुलरिया ने पदम स्मारक बनाया है। कानाराम-शंकर-धर्म कुलरिया ने बताया कि पदम स्मारक परिसर में निर्मित पुस्तकालय, संग्रहालय का अवलोकन और ब्रह्मलीन गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया की 11 फीट ऊंची मूर्ति का अवलोकन के साथ बालिका स्कूल का निरीक्षण भी मंत्रीजी द्वारा किया जाएगा।
ज्ञात रहे भामाशाह कानाराम-शंकर-धर्मचंद कुलरिया द्वारा अपने पिता ब्रह्मलीन गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में करोड़ों रुपए की लागत से बहुउपयोगी पदम स्मारक का निर्माण करवाया गया है। पदम स्मारक का निर्माण इतने सुरम्य रूप में किया गया है निर्माण की डिजाईन ने ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लेंड, इटली सहित कई देशों में भी इंटरनेशनल अवार्ड जीत चुकी है। गौसेवी संत श्री पदमाराम जी कुलरिया की स्मृति में बालिका स्कूल का भव्य व अद्भुत निर्माण भी कानाराम-शँकर-धर्मचंद कुलरिया के द्वारा करोड़ो रूपये की लागत से करवाया जा रहा है।