नोखा में ओवरब्रिज के लिए 26वें दिन भी धरना जारी: एल से टी आकार में बदलाव की मांग, संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन जारी
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। नवली गेट ओवरब्रिज संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा धरना 26 वें दिन भी जारी है। समिति के मीडिया प्रभारी एडवोकेट लेखराम चौहान ने धरना स्थल पर शुक्रवार को श्रीराम गोदारा, मुनीराम मेघवाल, समीर, सागर कुचोर अगुणी, पुरखाराम ढोली, तुलछीराम छींपा, रामनारायण जैसलसर, रामुराम मेघवाल, महावीर सिंह राजवी, नारायणराम कुम्हार, जुगल तिवाड़ी आदि को माला पहनाकर क्रर्मिक अनशन पर बैठाया। क्रमिक अनशन पर बैठने वालों ने अपना विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक रेलवे का एल से टी आकार में ओवरब्रिज बनाने का संशोधन लेटर नहीं आ जाता तब तक हमारा क्रमिक अनशन बढ़ता ही जाएगा।
इस दौरान समिति के सदस्य भंवरलाल सारण ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए कहा कि नोखा की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे और एल से टी आकार में ओवरब्रिज का नक्शा संशोधन करवाकर ही दम लेंगे।
इस दौरान धरना स्थल पर दिनेश तर्ड, बलवीर बिश्नोई, राम बिश्नोई, प्रमोद मेघवाल जसरासर, रामुराम लखारा, तुलछीराम उपाध्याय, सोहन सिंह, हुकमाराम सोनी, गोपीराम, बचनाराम बिश्नोई काकड़ा, पूनमचंद मेघवाल, देवीलाल डूडी, शंकरलाल महात्मा, जगदीश प्रसाद फूलाराम घट्टू, मगाराम सहित कई लोग मौजूद थे।