नोखा में मावठ से किसानों को राहतः 5 घंटे की बूंदाबांदी से सर्दी बढ़ी, रबी की फसलों को होगा फायदा
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में शनिवार की सुबह मौसम बदल गया। सुबह 4 बजे से अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। मौसम विभाग द्वारा पहले से जारी किए गए पश्चिमी विक्षोभ के अलर्ट के अनुरूप यह बारिश सुबह 9 बजे तक जारी रही। इस मावठ की बारिश ने जहां किसानों को राहत दी है, वहीं शहर में सर्दी का प्रकोप बढ़ा दिया है।
नोखा शहर के साथ-साथ उपखंड क्षेत्र जसरासर और पांचू में भी मावठ की बारिश दर्ज की गई। किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है, क्योंकि इससे गेहूं, चना और सरसों जैसी फसलों के पकने में मदद मिलेगी। धरतीपुत्रों के चेहरों पर इस बारिश ने मुस्कान ला दी है।
हालांकि, शहरी क्षेत्रों में बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है। सड़कों पर जमा बारिश के पानी से दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा और आम नागरिकों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। तीन दिनों के अंतराल के बाद आई इस बारिश ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड बढ़ने के संकेत दे दिए हैं।