नोखा में नवली गेट ओवरब्रिज को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन 26वें दिन भी धरना जारी रहा: पूर्व महानिदेशक मेघवाल ने दिया समर्थन
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में नवली गेट ओवरब्रिज को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन 26वें दिन भी जारी रहा। नवली गेट ओवरब्रिज संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित धरने में आज कई लोगों ने क्रमिक अनशन में हिस्सा लिया। समिति के संयोजक मगनाराम केड़ली के नेतृत्व में नारायणराम कुम्हार, हरिराम सोमलसर, ओमप्रकाश सोवा समेत कई प्रमुख लोग अनशन पर बैठे।
आंदोलनकारियों की मुख्य मांग है कि रेलवे की ओर से प्रस्तावित एल आकार के ओवरब्रिज को टी आकार में बदला जाए। धरनास्थल पर पहुंचे पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बीकानेर और अंबेडकर खंडपीठ के पूर्व महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि यह नोखा की आम जनता की मांग है और वे इस लड़ाई में पूरी तरह से जनता के साथ हैं।
समिति के संयोजक मगनाराम केड़ली ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि कड़कड़ाती ठंड में पिछले 26 दिनों से चल रहे धरने के बावजूद अगर टी आकार के अलावा कोई निर्माण कार्य शुरू किया गया तो वह उनके सीने पर से होकर गुजरेगा। इस दौरान धरने में युवा नेता सुभाष बिश्नोई, एडवोकेट लेखराम चौहान, एडवोकेट मनोज भार्गव समेत कई गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आंदोलन को समर्थन दिया।
धरनास्थल पर रोड़ा के पूर्व सरपंच मूलाराम मेघवाल, सोमलसर सरपंच प्रतिनिधि लिच्छूराम सारण, मोहनलाल उपाध्याय, श्यामलाल जाट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।