राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर: नागरिक के कर्तव्य पर भाषण प्रतियोगिता एवं व्याख्यानमाला हुई आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। श्री जैन आदर्श महाविद्यालय नोखा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर सोमवार से प्रारंभ हुआ। जिसमें 7 दिनों में स्वयंसेवक ग्रामीण बस्ती में सेवा कार्य के अलावा सफाई अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेंगे। शिविर का प्रारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अखिलानंद पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वयंसेवकों में मानवीय मूल्यों का निर्माण होता है और वह राष्ट्र कार्य के लिए स्वयं की प्रेरणा से तत्पर होते हैं सामूहिक गतिविधियों के द्वारा हुए नेतृत्व की क्षमता तथा सेवा का भाव सीखते हैं। एनएसएस के द्वारा हम राष्ट्र के निर्माण में किस प्रकार की भूमिका निभा सकते हैं। यह 7 दिन के शिविरों में सिखाया जाएगा। खेलकूद मानसिक खेल तथा सांस्कृतिक आयोजनों से संयोजित होने वाला यह कार्यक्रम 7 दिन चलेगा शिविर प्रभारी जयकरण चारण ने बताया कि स्वयंसेवकों के लिए यह एक साधना का कार्य है जो सामूहिक तौर पर मिलकर राष्ट्र की सेवा एवं जीवन में लोगों की सहायता के लिए करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता गोविंद उपाध्याय, रामचंद्र गोदारा, चंद्रकला सोलंकी, स्फूर्ति वर्मा तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पहले दिन स्वयंसेवकों ने खेलकूद की गतिविधियों में भाग लिया। आज नागरिक के कर्तव्य पर भाषण प्रतियोगिता एवं व्याख्यानमाला आयोजित हुई।