पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक मोरखाना स्कूल में नशामुक्ति पर हुआ कार्यक्रमः छात्रों को किया जागरूक, प्रतियोगी परीक्षाओं की दी जानकारी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मोरखाना में नशामुक्ति और प्रतियोगी परीक्षाओं पर आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय नोखा के सहायक आचार्य महावीर सियाग ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।
सियाग ने बताया कि नशे से व्यक्ति को आर्थिक, मानसिक, शारीरिक और सामाजिक स्तर पर नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत से मस्तिष्क की कार्यक्षमता प्रभावित होती है और शरीर में विकृतियां पैदा होती हैं। साथ ही व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा भी कम हो जाती है।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम लाल छींपा ने साफा पहनाकर सियाग का स्वागत किया। वरिष्ठ व्याख्याता हनुमानाराम गर्ग, गोविंद राम, रेवंतराम चौधरी और शारीरिक शिक्षक जगदीश मंडा सहित अन्य स्टाफ ने माला पहनाकर अतिथि का सम्मान किया। रूपाराम गोयल और सुनील जिंदल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। वरिष्ठ अध्यापक हरिप्रकाश ने मंच संचालन करते हुए विद्यार्थियों और स्कूल परिवार की ओर से नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। सभी ने राष्ट्रहित में नशे का त्याग करने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन ‘नशा मुक्ति का अभियान, बने जन-जन की पहचान’ के नारे के साथ किया गया।