माडिया ग्राम पंचायत को मिला नया भवनः जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने किया लोकार्पण, दानदाता हेतराम बिश्नोई का किया सम्मान
नोखा टाइम्स न्यूज़,,नोखा।। नोखा पंचायत समिति की माडिया ग्राम पंचायत के नए भवन का लोकार्पण बुधवार को जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पंचायत भवन के लिए भूमि दान करने वाले दानदाता हेतराम बिश्नोई का विशेष सम्मान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता सरपंच मोहनी देवी ने की। कार्यक्रम को आत्माराम तर्ड, युवा नेता मगनाराम केड़ली, डॉ शंकरलाल बिश्नोई, लिच्छूराम सारण, शहीद कालूराम मेघवाल सेवा समिति के अध्यक्ष हीराराम ढाल और रामदयाल जांगलू समेत अन्य ने संबोधित किया।
इस मौके माडिया के पूर्व सरपंच गणपतराम बिश्नोई, फूलाराम बिश्नोई, कुकनिया सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद मेघवाल और माडिया उप सरपंच श्रवणकुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मनीराम बिरट ने सभी का आभार व्यक्त किया।