निर्धन बच्चों को मिली सर्दी से राहतः देशनोक के मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ने सरकारी स्कूल में बांटे स्वेटर

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। देशनोक में रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट ने सरकारी स्कूली बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर वितरित किए। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोगिवाल की ढाणी नीमड़ी धोरा, पांचू में आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से सरिता मूंधड़ा के नेतृत्व में यह वितरण किया गया।
देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनारायण कस्वां, शिक्षक विमल सोनी, निशा चौधरी, अनिता मीना और सुमन कुमारी की उपस्थिति में बच्चों को स्वेटर पहनाए गए। इस अवसर पर स्थानीय अभिभावक गणेशाराम डोगिवाल और कुंभाराम डोगिवाल भी मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनारायण कस्वां ने इस नेक कार्य के लिए मूंधड़ा परिवार और ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


