नोखा में नवली गेट पर टी आकार पुल की मांग खारिजः तकनीकी कमेटी ने जगह की कमी और ट्रैफिक समस्या का दिया हवाला, संघर्ष समिति ने जताया विरोध
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में नवली गेट पर टी आकार रेल पुल निर्माण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच प्रशासन और संघर्ष समिति के बीच महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेलवे और स्थानीय प्रशासन द्वारा गठित तकनीकी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें टी आकार पुल के निर्माण को अव्यवहारिक बताया गया।
तकनीकी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण मुद्दों का जिक्र किया, जिनमें पर्याप्त जगह की कमी, ब्लैक स्पॉट बनने का खतरा, अंडरपास निर्माण की चुनौतियां और ट्रैफिक गति सीमा की समस्याएं प्रमुख हैं। कमेटी ने स्पष्ट किया कि मौजूदा एल आकार पुल के स्थान पर टी आकार पुल का निर्माण तकनीकी रूप से संभव नहीं है।
बैठक में संघर्ष समिति के संयोजक मगनाराम केड़ली, जुगल भार्गव, सचिव एडवोकेट लालचंद छींपा, मुरली गोदारा, एडवोकेट लेखराम चौहान, भंवरलाल सारण, सुभाष सारण, सुनील भादू, राजकुमार तिवाड़ी, नथमल ओझा, कन्हैयालाल छींपा, रेवंतराम छींपा, जुगल तिवाड़ी, जुगल भार्गव सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। समिति के सदस्यों ने तकनीकी कमेटी के निर्णय पर असहमति जताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।
प्रशासन की ओर से एसडीएम गोपाल जांगिड़, तहसीलदार चंद्रशेखर टाक, सीआई अमित स्वामी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। प्रशासन ने समिति के सदस्यों को तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया, लेकिन संघर्ष समिति के सदस्य प्रशासन के इस निर्णय से नाखुश नजर आए।