नोखा के सरकारी स्कूल में बच्चों को जूते-जुराब बांटे: महावीर इंटरनेशनल वीर केंद्र ने 76 बच्चों में किया वितरण
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के राजकीय प्राथमिक स्कूल भगत सिंह कॉलोनी में महावीर इंटरनेशनल वीर केंद्र ने 76 विद्यार्थियों को जूते-जुराब का वितरण किया। साथ ही स्वर्गीय आसकरण पींचा की याद में सभी बच्चों को फल भी बांटे गए।
नोखा केंद्र के सचिव बाबूलाल कांकरिया के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केंद्र कार्यकारिणी सदस्य शिखरचंद पींचा ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्यों से समाज में एकता बढ़ती है और राष्ट्र मजबूत होता है। महावीर इंटरनेशनल के रीजनल सचिव राजेंद्र सिंह राठौड़ और सीए पंकज चांडक ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के ईश्वरचंद्र दूगड़, यूथ केंद्र अध्यक्ष विनोद सेठिया, श्यामसुंदर सेवग और मनीष बिश्नोई शामिल थे। स्कूल की ओर से एसएमसी सदस्य मांगीलाल सोलंकी, प्रवीण सोनी, मधु चौधरी और अध्यापक महीराम, भगवानाराम, प्रीतम सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाला प्रधानाध्यापक सीताराम रेगर ने इस सामाजिक पहल के लिए नोखा केंद्र का आभार व्यक्त किया।