नोखा वृताधिकारी हिमांशु शर्मा ने की राजकीय मांगीलाल बागड़ी कॉलेज में छात्रों से बातः एनएसएस शिविर में छात्रों को किया जागरूक, नशे से दूर रहने का दिया संदेश


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय कॉलेज नोखा में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा पर महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नोखा के वृताधिकारी हिमांशु शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।
श्री शर्मा ने अपने व्यक्तिगत और प्रशासनिक अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में बढ़ती नशे की लत न केवल उनके लिए बल्कि पूरे परिवार और समाज के लिए खतरनाक है।
इसके साथ ही उन्होंने साइबर अपराधों से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और प्रशासन द्वारा इन अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। वृताधिकारी ने यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित वाहन चलाने के लिए भी छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्य नारायण राजपुरोहित ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. मुकेश शर्मा, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी विशाल कुमार सगतानी और नरेंद्र बैरवा सहित कई शिक्षक और एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे। सुमित्रा देवल, दीपा भाटी, कादंबरी व्यास, महेश गोदारा और महावीर सियाग जैसे प्रतिष्ठित सदस्यों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

